सोलन में प्रशिक्षु नर्स की संदिग्ध मौत

By: Aug 1st, 2018 12:20 am

ओच्छघाट स्थित एक निजी कालेज की थी छात्रा, परिजनों ने प्रबंधन पर परेशान करने का जड़ा आरोप

नौणी—सोलन के ओच्छघाट स्थित एक निजी नर्सिंग कालेज की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है। बताया जा रहा है कि छात्रा नर्सिंग कालेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थीं।  जानकारी के अनुसार छात्रा शिमला के चक्कर की रहने वाली थीं व नर्सिंग कालेज में बीएससी की शिक्षा ग्रहण कर रही थीं। घटना की सूचना रात करीब 12 बजे पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। मंगलवार सुबह शव का सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया।  इस दौरान परिजनों से कालेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। इनका कहना है कि कालेज के कुछ टीचर एवं अधिकारी उसे लगातार तंग कर रहे थे। वह काफी दिनों से कालेज प्रशासन से छुट्टी की भी मांग कर रही थी, लेकिन उसे छुट्टी नहीं दी जा रही थी। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मौत की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।  परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी का कालेज प्रबंधन को लेकर काफी विवाद चल रहा था। जिसकी शिकायत छात्रा ने प्रधानाचार्य से की थी, लेकिन उनकी शिकायत को अनसुना किया गया।  छात्रा पिता महेंद्र ने कहा कि उनकी बेटी को कालेज प्रबंधन व क्लास टीचर द्वारा मानसिक रूप से परेशान किया जाता था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया है।  वहीं माता वीना शर्मा ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा ही नहीं था उनकी बेटी के साथ ऐसा होगा व उन्होंने कालेज प्रबंधन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. शिव कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस को मामले की सूचना करीब 12 बजे के करीब मिली, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि छात्रा की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उधर, फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का दौरा कर कई महत्त्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App