हंदवाड़ा में मुठभेड़ के बाद चार आतंकी गिरफ्तार

By: Aug 26th, 2018 5:21 pm

श्रीनगर- सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिला के हंदवाड़ा में रविवार सुबह एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हथियार और बारूद बरामद हुए हैं। ये सभी आतंकी नए आतंकी संगठन अल बद्र में नए-नए भर्ती हुए थे और एलओसी को पार कर उस तरफ जाने की फिराक में थे। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि सेना को पुख्ता सूचना मिली थी कि चार नए-नए भर्ती हुए दहशतगर्द अल बद्र के तीन आतंकवादियों की सरपरस्ती में एलओसी को पार करने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद सेना ने पुलिस के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन में आतंकवादियों की घेरेबंदी की। दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा। चारों नए-नए भर्ती आतंकियों ने सरेंडर कर दिया, जबकि अल बद्र के बाकी तीन आतंकी फरार हो गए। कर्नल कालिया ने बताया कि दोनों ओर से थोड़ी देर तक गोलीबारी के बाद आतंकवादियों को आत्मसमर्पण का मौका दिया गया। कर्नल कालिया ने कहा कि चार आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि तीन आतंकवादी गोलीबारी करते हुए फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App