हरिमन को बेस्ट ग्रासरूट इन्नोवेटर अवार्ड

By: Aug 8th, 2018 12:20 am

बिहार के कृषि मंत्री ने नेशनल फार्मर्ज साइंस के दौरान किए सम्मानित

घुमारवीं— ‘दिव्य हिमाचल एक्सीलेंस अवार्ड’ से सम्मानित घुमारवीं के प्रगतिशील बागवान हरिमन शर्मा को देश का सर्वश्रेष्ठ बेस्ट ग्रासरूट इन्नोवेटर अवार्ड से नवाजा गया। हरिमन को यह पुरस्कार बिहार की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने गर्म जलवायु में सेब उगाने की वैरायटी एचआरएमएन-99 विकसित करने के लिए दिया। हरिमन शर्मा को यह अवार्ड बिहार के भागलपुर में पांच से सात अगस्त तक आयोजित नेशनल फार्मर्स साइंस कांग्रेस समारोह में मिला। समारोह में बिहार के कृषि मंत्री डा.  प्रेम कुमार ने हरिमन शर्मा को अवार्ड देकर सम्मानित किया। इसमें अहम बात यह रही कि यह अवार्ड सिर्फ देश के दो किसानों को दिया गया। इनमें एक हरिमन शर्मा तथा दूसरे बिहार के संजय कुमार शामिल हैं। नेशनल फार्मर्र्ज साइंस कांग्रेस समारोह में हरिमन शर्मा ने एचआरएमएन-99 के पौधों की प्रदर्शनी लगाई थी। इस दौरान कृषि मंत्री ने बिहार में भी गर्म जलवायु में उगने वाली सेब की वैरायटी को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया। हरिमन शर्मा ने बताया कि बिहार राज्य में उन्होंने करीब तीन साल पहले सेब के पौधे भेजे थे। बिहार के गया, नवादा, सीतामढ़ी, शिवहर व शेखपुरा जिला में रोपे गए इन पौधों में फल आना शुरू हो गया है। कार्यक्रम में हरिमन शर्मा ने देश के कई कृषि वैज्ञानिकों के साथ किसानों-बागषनों का मार्गदर्शन किया।

बिहार कृषि विवि की किताब में जिक्र

बिहार में तीन दिनों तक चले नेशनल फार्मर्ज साइंस कांग्रेस में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की छपी किताब में प्रदेश के प्रगतिशील बागबान हरिमन शर्मा की सफलता को दर्शाया गया है। इससे अब बिहार की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले प्रशिक्षु कृषि वैज्ञानिक व अन्य भी सेब की वेरायटी-एचआरएमएन-99 का पाठ पढ़ेंगे। अहम बात यह है कि ‘ग्रासरूट्स इन्नोवेशंस’ नाम से छपी इस किताब में हरिमन शर्मा पहले पन्ने पर दिखते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App