132 मरीजों की परखी आंखें

By: Aug 13th, 2018 12:05 am

नाहन -लायंस क्लब नाहन हिंदू आश्रम नाहन मंे एक निःशुल्क नेत्र एवं समान्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कैंप मंे अंबाला के संजीवनी अस्पताल से डाक्टरों की टीम ने जिसमें आंखों के मशहूर चिकित्सक डा. ओपी आर्य व डा. साक्षी जैन ने लोगों के आंखों की जांच की तथा कालाअंब के पूनम नर्सिंग होम से डा. अजय गोयल ने स्वास्थ्य की जांच की।  शिविर में कुल 354 लोगों का चैकअप किया गया, जिसमें आंखों के 132 मरीज, सामान्य जांच के 75 मरीजों की जांच करके जरूरी दवाइयां व मरीजों को उपयुक्त मेडिकल परामर्श भी दिया गया। इसके अलावा 147 लोगों का निःशुल्क रक्तचाप व मधुमेह की जांच भी किया गया। लायंस क्लब नाहन सदैव समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी रहा है। इस वर्ष प्रशासन के साथ मिलकर क्लब ने मिस्सेल और रूबेला के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु अनेक कार्यक्रम आयोजित किए थे, जिसके लिए स्वास्थ्य निदेशक हिमाचल प्रदेश द्वारा लायंस क्लब नाहन को पिछले दिनों एक समारोह में पुरस्कृत भी किया गया है। लायंस क्लब के प्रधान सुखदेव सिंह चौहान ने कहा कि लायंस क्लब सदैव समाज सेवा के कार्य करने में अग्रणी रहने का प्रयास किया है और भविष्य में भी सदैव अग्रणी रहेगा और आम जनमानस व गरीब परिवारों की सदैव मदद करता रहेगा। इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के अनिल मल्होत्रा, सुखदेव सिंह चौहान, पियुष गर्ग, सौरभ गर्ग, विनित अग्रवाल, अमित बंसल, विजय गुप्ता, मुनीष गर्ग, संजय अग्रवाल आदि सदस्य और संजीवनी अस्पताल और पूनम नर्सिंग होम के डाक्टर व अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App