भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय ले जाया जा रहा है पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर, पीएम मोदी-शाह पहुंचे

By: Aug 17th, 2018 10:50 am

पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न और बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को 93 साल की उम्र में निधन हो गया. गुरुवार शाम पांच बजकर पांच मिनट पर नई दिल्ली के एम्स में पूर्व पीएम वाजपेयी ने अंतिम सांस ली. गुरुवार देर रात नौ बजे से उनका पार्थिव शरीर उनके आवास कृष्णा मेनन मार्ग पर रखा गया, जहां उनके अंतिम दर्शन किए गए. उनका पार्थिव शरीर अब भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर ले जाया जा रहा है. इसके बाद दोपहर एक बजे यहां से राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक वाजपेयी की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. शाम चार बजे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.आपको बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद भारत सरकार ने सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है,


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App