तिब्बत में भूखे-प्यासे फंसे कैलाश मानसरोवर के 150 यात्री

By: Aug 28th, 2018 7:29 pm

चेन्नई — कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर निकले करीब 150 भारतीय यात्री तिब्बत में फंस गए हैं। इनमें से ज्यादातर लोग सीनियर सिटिजंस हैं। बीते करीब कई घंटों से इन लोगों को खाना या पानी नहीं मिल सका है। तिब्बत में ये लोग किस जगह फंसे हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। सूत्रों के मुताबिक भारी बारिश के चलते रोड बह जाने से ये लोग फंसे हुए हैं। तिब्बत में फंसे लोगों में शामिल वेंकट सुब्रह्मण्यन ने कहा कि हम जहां फंसे हुए हैं, वह इलाका तिब्बत के सागा और केरुंग कस्बे के बीच में कहीं है। उन्होंने कहा कि बाढ़ में सड़क बह जाने के चलते हम लोग न तो आगे बढ़ पा रहे हैं और न ही पीछे हट सकते हैं। कैलाश मानसरोवर से लौटने के दौरान फंसे लोग छह बसों और कुछ एसयूवी में सवार थे। सुब्रह्मण्यन ने कहा कि जिस वक्त हम लोग यहां पर फंसे बिलकुल अधेंरा था। कुछ वर्कर्स ने रोड को एक बार फिर से बनाने का काम शुरू किया है, लेकिन अभी यह पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग पर ब्रिज बन रहा था, इसकी वजह से पुरानी सड़क से ट्रैफिक को रवाना किया जा रहा था, जो बारिश में बह गया। उन्होंने कहा कि खराब नेटवर्क के चलते फंसे हुए लोग चीन स्थित भारतीय दूतावास में भी संपर्क नहीं कर पा रहे हैं, ताकि कोई मदद मिल सके। हमें उम्मीद है कि जल्दी ही हम तक कोई मदद पहुंचेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App