नाहन में विधानसभा अध्यक्ष फहराएंगे तिरंगा

By: Aug 14th, 2018 12:05 am

नाहन —उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने सोमवार को जानकारी कि नाहन में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यातिथि के कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन होने के फलस्वरूप अब विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह नाहन के ऐतिहासिक चौगान में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, जिसका शुभारंभ 15 अगस्त को प्रातः 11 बजे विधानसभा अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया जाएगा। इससे पहले मुख्यातिथि द्वारा नाहन स्थित शहीद स्मारक में पुष्पचक्र अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। उन्होंने बताया कि ध्वजारोहण के उपरांत मुख्यातिथि द्वारा परेड का निरीक्षण और आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी लेने के उपरांत स्वतंत्रता दिवस पर अपना संदेश देंगे। उन्होंने बताया कि परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी के अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। उपायुक्त ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का मुख्य आकर्षण होंगे, जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय, डाईट, कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, एवीएन, पारंगत स्कूल, राजकीय नर्सिंग कालेज नाहन की छात्राओं द्वारा देश भक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी अधिकारी व कर्मचारियों को समारोह में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस भारत देश के लोगों के लिए गौरव का विषय है और राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्त्तव्य बन जाता है कि इस दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए। ललित जैन ने कहा कि वर्षा होने की स्थिति में स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला परिषद के सभागार में मनाया जाएगा। उन्होंने नगर परिषद को निर्देश दिए कि चौगान व शहीद स्मारक  की सफाई व आवश्यक मरम्मत का कार्य समय पर पूर्ण करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने इस कार्यक्रम से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि समारोह से संबंधित सभी प्रबंधों को 14 अगस्त  तक पूरा कर दिया जाए।

सोमवार को छुट्टी के चलते घर भेजे छात्र

समूचे जिला सिरमौर में भारी बारिश से स्कूलों में सोमवार सुबह छुट्टी देने पर नौहराधार व हरिपुरधार क्षेत्र के सुबह स्कूल जा चुके बच्चों को स्कूल से घर भेजा गया, जिससे बच्चे बारिश में बेहाल हुए। अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि जब मौसम विभाग अलर्ट करता है तो स्कूलों में पहले अवकाश घोषित करना चाहिए, ताकि बच्चों को परेशानी न उठानी पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App