पहली बरसात में उखड़ गई टायरिंग

By: Aug 14th, 2018 12:05 am

डैहर —दो दशक बाद इसी वर्ष की शुरुआत में पक्की हुई बरोटी-लैहड़ संपर्क मार्ग की टायरिंग पहली ही बरसात में उखड़ गई है, जिससे सड़क निर्माण को लेकर सवालिया निशान उठने शुरू हो गए है। पांच किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग पर सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर क्षेत्र के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करने हेतु ठेकेदार के माध्यम सड़क पक्की करवाई गई थी, लेकिन निर्माण के तीन महीनों के अंदर ही पहली ही बरसात में पांच किलोमिटर लंबे संपर्क मार्ग पर जगह-जगह टायरिंग उखड़ गई है और गड्डे पड़ने के कारण वाहन चालकों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। पहली ही बरसात में नवनिर्मित सड़क पर बडे़ बड़े गड्डे व टायरिंग उखड़ने के कारण क्षेत्रवासियों में मायूसी व सड़क की आने वाले दिनों में दुरुस्त होने को लेकर सवालिय प्रश्न उठ रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने बताया कि पहले ही दो दश्कों के बाद कड़ी मुशक्कतों व मांगों के बाद संपर्क  मार्ग को पक्का करवाया गया था, लेकिन पहली ही बरसात में सड़क पर टायरिंग उखड़ गई है और जगह-जगह गड्ढे पड़ गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अगर यही हात रहा तो आने वाले दिनों व महीनों में सड़क पर से कोलतार का नामोनिशान मिट जाएगा, जिसका खामियाजा सड़क पर निर्भर करने वाले आधा दर्जन लोगों को भुगतना पड़ेगा। उधर, इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग सब-डिवीजन डैहर के एसडीओ हितेष शर्मा ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान बरसाती पानी की निकासी हेतु नालियों को भूमि मालिकों की आपति के बाद बनाने नहीं दिया गया था।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App