बाढ़ के कारण रिब्बा में कई मकान असुरक्षित

By: Aug 10th, 2018 12:07 am

रिकागपिओ   – हाल ही में किन्नौर जिला के रिब्बा नाला में आई बाढ़ से रिब्बा गांव के चार मकानों को असुरक्षित होता देख प्रशासन ने उन्हे सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश दिए है। प्रशासन ने नाला के साथ लगते सरसवती विद्या मंदिर स्कूल भवन को भी असुरिक्षत घोषित कर उस भवन में स्कूल न चलाने के आदेश स्कूल प्रबंधन को दी है। बताया जाता है कि बाढ़ के बाद नाला के साथ लगते करीब एक दर्जन मकानों में दरारे पड़नी शुरू हो गई है। बाढ से हुए भू-स्खलन से रिब्बा गांव के कई ग्रामीणों के सेब के बगीचे बाढ़ में बेह गए है। प्रशासन पूरे नुकसानी का आंकलन करने में जूटा है। प्रारंभिक तोर पर रिब्बा नाला में आई बाढ से सरकारी व गैर सरकारी संपति को करोड़ो रुपए का नुकसान हुआ है। उधर रिब्बा नाला में हुए बारी नुकसानी पर रिब्बा पंचायत प्रधान पीपी नेगी सहित पंचायत समिति अध्यक्ष पूह ठाकुर लाल नेगी ने सरकार से मांग की है कि जिन ग्रामिणों के मकान, सेब के बगीचे सहित खेल-खलियानों को हुए नुकसान हुआ है उस का पूरा आंकल कर प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए।  तहसीलदार विक्रम जीत सिहं ने बताया कि जिन ग्रामीणों के मकान बाढ़ की चपेट में आने से असुरिक्षत हुए है उन्हे सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किया जा रहा है। रिब्बा बैली पूल को सूरक्षित करने का कार्य जारी है। बाढ से जो नुकसान हुआ है उन की फाईनल रिर्पोट तैयार की जा रही है व सभी प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App