बेरहम बारिश 24 घंटे…10 करोड़

By: Aug 14th, 2018 12:10 am

चंबा  —बरसात के मौसम में कई दिनों तक मौसम साफ रहने के बाद अचानक पलटे मौसम के मिजाज ने आम जन को भय में डाल दिया है। चंबा सहित इसके अन्य क्षेत्रों में पिछले तीन चार दिनों से दिन रात हो रही मुसलाधार बारिश से नदी नाले व खड्डें उफान पर आ गई हैं। चंबा में बहने वाली रावी नदी में एक फिर से जल स्तर बढ़ जाने से खतरे के निशान पर पहुंचने लगा है। पहाड़ी एवं दुर्गम क्षेत्रों में तो हर रोज हो रही बारिश से लोग भी तंग आ गए गएं, लेकिन चंबा में रविवार शाम को अचानक पलटे मौसम के मिजाज से रिकार्ड तोड़ बारिश हुई है। रविवार शाम से जारी बारिश सोमवार सुबह भी जारी रही जिससे खेत-खलिहान भी पानी से पूरी तरह लबालब हो गए हैं। वहीं सड़कें भी तालाब बन गई है। बरसात की बहरहम बारिश से पहाड़ की सर्पीली सड़कों पर सफर भी रिस्की हो गया है। लोगों को न चाहते हुए पानी से भरी सड़कों पर गाडि़यों  के माध्यम से सफर कर गंतव्य तक  पहुंचना पड़ रहा है। इस बार मई एवं जून माह में अभी तक भरपूर मात्रा में बारिश न होने से सूखी पड़ी खड्डें भी खतरे से बहार बहने लगी हैं। जिला के विभिन्न क्षेत्रों में हर रोज हो रही बारिश से विभिन्न स्थानों पर लैंड स्लाडिंग, पथर गिरने के साथ पहाड़ी दरकने का भी खतरा पैदा हो गया है। मौसम के रुख को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों को नदी-नालों के किनारे और बिना काम घर से बाहर न जाने की सलाह दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App