अब ऑनलाइन होगी सीमेंट की डिमांड   

By: Sep 1st, 2018 12:05 am

बिलासपुर – एशिया की सबसे बड़ी सहकारी सभा (दि बिलासपुर जिला ट्रक आपरेटर सोसायटी) बीडीटीएस का डिमांड सिस्टम अब जल्द ही ऑनलाइन होगा। इस बाबत नई टीम ने संकल्प लिया है। हालांकि ऑनलाइन डिमांड के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करने के लिए प्रोसेस चलेगा और इस कार्य के लिए चार छह माह का समय लग सकता है, लेकिन तब तक व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के मद्देनजर पिक एंच चूज प्रथा को खत्म करने का निर्णय लिया गया है। सभा के नवनियुक्त प्रधान जीतराम गौतम और महासचिव रजनीश ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है। शुक्रवार को यहां विशेष बातचीत में प्रधान और महासचिव ने बताया कि बरमाणा सीमेंट फैक्टरी में सभी ट्रक आपरेटरों को बराबर काम दिया जाएगा और किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। चाहे सीमेंट की बात हो या फिर रॉ-मैटीरियल की। उन्होंने बताया कि जल्द ही डिमांड को ऑनलाइन किया जाएगा, जिसके लिए प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही सीमेंट और रॉ-मैटीरियल की पेमेंट को समयबद्ध किया जाएगा क्योंकि पेमेंट में लेटलतीफी की वजह से ट्रक आपरेटरों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और यह समस्या पिछले काफी समय से निरंतर बनी हुई है जिसका अब स्थायी तौर पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभा की वित्तीय हालत किसी से छिपी नहीं है, लेकिन अब सभा का घाटे से उबारने के लिए हर स्तर पर भरसक प्रयास किए जाएंगे और यह सब सभी सदस्यों व ट्रक आपरेटर भाइयों की मदद से संभव होगा। ऐसी योजनाओं पर कार्य किया जाएगा, जिससे सभा पटरी पर लौटे। प्रधान और महासचिव के अनुसार हिमाचल और पंजाब सहित अन्य राज्यों के डंपों पर व्यवस्था को सुदृढ़ एवं और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। लोडिंग और अनलोडिंग की व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयत्न किए जाएंगे ताकि ट्रक आपरेटरों को इसकी वजह से पेश आने वाली समस्या का हल हो सके। उन्होंने आगे बताया कि ट्रक आपरेटरों के हित में कार्य किया जाएगा और आपरेटर भाइयों की हर समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीडीटीएस की नई कार्यकारिणी में अब प्रधान और महासचिव के अतिरिक्त चेयरमैन गंगा सिंह ठाकुर, उपप्रधान जय सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष राकेश ठाकुर, प्रधान सलाहकार सुरेश चौधरी, मुख्य संरक्षक हरविंद्र सिंह, मुख्य सलाहकार राम कुमार, वरिष्ठ उपप्रधान कश्मीर सिंह, सहसचिव राजेश ठाकुर, सह कोषाध्यक्ष शेर सिंह और प्रवक्ता संतोष कुमार के अलावा डिमांड इंचार्ज रोशन ठाकुर हैं। सभी सदस्यों ने निर्णय लिया है कि बीडीटीएस को घाटे से उबारने के साथ ही व्यवस्था को सुचारू एवं पारदर्शी बनाने के लिए दिन रात कार्य किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App