अमनदीप अस्पताल बना संजीवनी

By: Sep 22nd, 2018 12:02 am

अमृतसर  —वैसे तो चिकित्सा जगत में आए दिन एक से एक कठिन मामले आते रहते हैं, पर कुछ मामले ऐसे होते हैं कि एक मिसाल बन जाते हैं। दरअसल, अमनदीप मेडीसिटी में एक महिला मरीज इलाज के लिए पहुंची।  इस महिला को छाती में लगातार दर्द हो रहा था और घुटन भी महसूस हो रही थी। अस्पताल में जांच करने पर पाया गया कि दिल की रक्त वाहिनियों; एरोटिकएनालस का आकार बहुत छोटा है। अमनदीप मेडीसिटी में हार्ट सर्जरी विभाग के हैड डा. भावना सिंह और एनस्थेसिया विभाग के हैड डा. मनीष अरोड़ा ने यह निष्कर्श निकाला कि मरीज की बाइपास सर्जरी करनी होगी। मरीज का दिल सिर्फ  25 फीसदी ही काम कर रहा था इस लिए जोखिम बहुत अधिक था। आठ घंटे की कठिन मेहनत रंग लाई और सर्जरी सफल रही।  उसकी नसें ढूंढना असंभव था। इस अवसर पर डा. रवि महाजन,  एचओडी, प्लास्टिक सर्जरी विभाग, अमनदीप ग्रुप आफ हास्पिटल्ज डा. कंवरजीत सिंह, मेडिकल डायरेक्टर, डा. यादविंदर सिंह, डायरेक्टर, कार्डिओलोजी विभाग, डा. सुमित कुमार अग्रवाल, पेडियाट्रिक सर्जन, अमनदीप मेडीसिटी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App