आठ माह में 232 रेप, 71 मर्डर

By: Sep 17th, 2018 12:01 am

शांत देवभूमि में गुनाह ने पसारे पांव, बढ़ा क्राइम चिंताजनक

पालमपुर – सर्द हवाओं वाले प्रदेश में लोगों का लहू गर्म होने लगा है। आठ माह में ही प्रदेश में दुष्कर्म के दर्ज मामलों का ग्राफ  232 तक जा पहुंचा है तो हत्या के 71 मामले सामने आ चुके हैं। रेप के मामलों में इस साल चिंताजनक तौर पर इजाफा दर्ज किया गया है। पिछले वर्षाें में जहां प्रदेश  में औसतन हर माह दुष्कर्म के 20 के करीब मामले सामने आए थे वहीं इस साल पहले आठ माह में ही यह ग्राफ  30 के आंकड़े को छू रहा है। वहीं प्रदेश हर माह औसतन आठ हत्याओं का गवाह बन रहा है। पहले आठ माह में प्रदेश के तीन जिलों में रेप के 30 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। अगस्त तक जिला मंडी में दुष्कर्म के 36, जिला कांगड़ा में 35 और जिला सिरमौर में 31 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इस अवधि में जिला शिमला में 25, जिला कुल्लू में 22, जिला ऊना में 16, जिला बिलासपुर में 15 और जिला चंबा तक जिला हमीरपुर में दुष्कर्म के दस-दस मामले सामने दर्ज किए जा चुके हैं। पहले आठ माह में जिला कांगड़ा में मर्डर की 18 वारदातें सामने आई हैं तो जिला शिमला में 13 और जिला ऊना में 11 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि जिला कुल्लू और जिला मंडी में छह-छह, जिला सोलन में पांच तो जिला हमीरपुर, सिरमौर और जिला चंबा में हत्या के दो-दो मामले दर्ज किए जा चुके हैं। अगस्त माह तक प्रदेश में हत्या के प्रयास के भी 39 मामले सामने आए हैं। इनमें जिला शिमला तक मंडी में सात-सात, जिला कांगड़ा में छह, जिला सिरमौर और सोलन में तीन-तीन तथा जिला हमीरपुर और जिला चंबा में दो-दो मामले दर्ज किए गए हैं।

छेड़छाड़ की 380 घटनाएं

प्रदेश में अगस्त माह तक महिलाओं से छेड़छाड़ के 380 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इस सूची में 67 मामलों के साथ जिला मंडी पहले और 66 मामलों के साथ शिमला दूसरे स्थान पर है। कांगड़ा में छेड़छाड़ के 59,  सिरमौर में 34, सोलन में 32, बिलासपुर में 29, ऊना में 26 और जिला हमीरपुर में 24 मामले दर्ज हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App