इंदू चौहान बनी असिस्टेंट प्रोफेसर  

By: Sep 15th, 2018 12:05 am

 राजगढ़ —उपमंडल राजगढ़ की माटल बखोग पंचायत की इंदू चौहान का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए हुआ है। इंदू चौहान का चयन बॉटनी विषय में हुआ है। प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित किया गया और इंदू चौहान ने वोटनी विषय में साक्षात्कार के बाद प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया और इस विषय में चयनित होने वाले आठ सदस्यों में जिला सिरमौर से एकमात्र परीक्षार्थी रही। असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा उन्होंने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की। इंदू के पिता प्रेम सिंह चौहान वन विभाग में बीओ तथा माता सुषमा चौहान गृहिणी है। इंदू ने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई डीएवी स्कूल तथा जमा दो वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ से पास की। बीएसई सोलन कालेज से करने के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एमएससी तथा एमफिल पूर्ण की और अभी अपनी पढ़ाई को जारी रखते हुए पीएचडी कर रही है। इंदू अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व नर्सरी से लेकर विश्वविद्यालय तक के सभी अध्यापकों को देती है। उन्होंने प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि सपने देखो और संयम और ईमानदारी के साथ अपना 100 प्रतिशत देते हुए उसे प्राप्त करो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App