इस हफ्ते की फिल्में : लैला-मजनू,  पलटन

By: Sep 9th, 2018 12:01 am

नर्देशक : साजिद अली

कलाकार : तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, मीर सरवार, सुमित कौल

रिलीज दिनांक :

7 सितंबर २०१८

दिव्य हिमाचल की

रेटिंग : **/5

लैला-मजनूं की अमर प्रेम कहानी  को इतनी बार दिखा दिया  पर किसी भी कहानी में रियल लैला-मजनूं की अमर प्रेम कहानी नहीं लगी। यह फिल्म कैस भट्ट (अविनाश तिवारी) और लैला (तृप्ति डिमरी) की है। कहानी कश्मीर के रहने वाले कैस और लैला की है, जिनको कालेज में एक-दूसरे से प्यार हो जाता है, लेकिन  दोनों परिवारों को यह रिश्ता मंजूर न होता है। लैला की शादी कहीं और हो जाती है और कैस बाहर चला जाता है, लेकिन सच्चा प्यार कभी अलग नहीं होता। कैस पागल हो जाता है। अमर प्रेम कहानी का अंत दोनों का मौत की बाहों में समा जाना होता है।  कश्मीर में चारों ओर बिखरी खूबसूरती का नजारा देखने के लिए  पूरी कहानी देखने के लिए आपको थियेटर जाना होगा।

निर्देशक : जेपी दत्ता

संगीतकार : अनु मलिक, संजॉय चौधरी

कलाकार : अर्जुन रामपाल, ईशा गुप्ता, जैकी श्रॉफ

रिलीज दिनांक : 7 सितंबर 2018

दिव्य हिमाचल की रेटिंग : **/5

भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर स्थित नाथु ला दर्रे पर सत्य घटना पर आधारित है ‘पलटन’ । यह भारत और तिब्बत के बीच जाने का एक अहम रणनीतिक रास्ता है। भारत और चीन के बीच हुए युद्ध के तीन साल बाद यह घटना हुई थी।चीन को तो पता भी नहीं कि भारतीय सेना उसे ऐसा करारा जवाब देगी। डायरेक्टर जेपी दत्ता  देशभक्ति  कि फिल्मों में जान डाल देते हैं इससे पहले ‘बॉर्डर, एलओसी करगिल’ फिल्में बना चुके हैं। अर्जुन रामपाल ने ‘लेफ्टिनेंट कर्नल राय सिंह’ और सोनू सूद ने ‘मेजर बिशन सिंह’ के किरदारों को अच्छी तरह से निभाया है।  फिल्म में चीनी आर्मी के जवानों  की एक्टिंग कमजोर पड़ती है। जब इनको हमारी मात्र भाषा हिंदी में ‘हिंदी-चीनी भाई भाई’ का नारा लगाने के लिए बोलना अजीब सा लगता है। फिल्म ज्यादा इमोशनल नहीं है और न ही फनी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App