उद्घाटन की तैयारी, कमियां बहुत सारी

By: Sep 29th, 2018 12:02 am

 मंडी —लाल बहादुर शास्त्री नेरचौक मेडिकल कालेज में एक बार फिर ओपीडी और आईपीडी शुरू करने के लिए नवरात्र का शुभ मुहूर्त निकाला जा रहा है। इससे पहले मेडिकल कालेज जुलाई में शुरू होना था, लेकिन तैयारियां अधूरीं थी। इससे पहले भी कई मर्तबा शिमला से मेडिकल कालेज को शुरू करने के लिए चिट्ठियां तो जारी हुईं, लेकिन मेडिकल कालेज जोनल अस्पताल मंडी में ही चलता रहा। अब नवरात्र में मेडिकल कालेज में ओपीडी (आउटडोर पेशेंट डिपार्टमेंट) और आईपीडी (इनडोर पेशेंट डिपार्टमेंट) और एमर्जेंसी शुरू करने की योजना है। अब कालेज प्रशासन तो तैयारी में जुटा है, लेकिन शुरू करने के लिहाज से भी बहुत सारी कमियां हैं, जिन्हें दस से 12 दिनों में दूर कर पाना काफी मुश्किल है। मेडिकल कालेज में अगर बाह्य रोगी विभाग शुरू भी कर दिया जाता है, तो मरीज टेस्ट कहां करवाएंगे, क्योंकि अभी तक लैबोरेटरी पूरी तरह से तैयार नहीं हुई हैं। कालेज में केवल एक्स-रे मशीन ही पहुंच पाई है, लेकिन इसकी भी पूरी फिटिंग नहीं हो सकी है। मशीन फिट करने के साथ ही तकनीकी तौर पर जो दरवाजे रूम में चाहिएं, वे भी अभी तैयार नहीं हैं। इसके अलावा अल्ट्रासाउंड मशीन फिलहाल मेडिकल कालेज के पास नहीं है। इसे भी जुगाड़ के सहारे कहीं से मंगवाया जा रहा है, जो अभी तक मेडिकल कालेज को मुहैया नहीं हो पाई है। साथ ही सीटी स्कैन मशीन भी मेडिकल कालेज के पास नहीं है। एमआरआई की सुविधा तो जाने कब उपलब्ध होगी। फिलहाल कालेज में 200 से ज्यादा बेड पहुंच चुके हैं। हालांकि बेड और डाक्टरों की सुविधा होने से मेडिकल कालेज शुरू नहीं हो पाएगा। नेरचौक मेडिकल कालेज में ओपीडी नवरात्र में शुरू करने की योजना

200 से ज्यादा दवाएं

डाक्टर और बेड के अलावा तीसरी चीज जो मेडिकल कालेज के पास है, वह हैं दवाएं। मेडिकल कालेज की अपनी लिस्ट में इस समय 200 से ज्यादा दवाइयां हैं। ऐसे में मेडिकल कालेज शुरू होता है तो कम से कम दवाइयों की दिक्कतें मरीजों को नहीं होंगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App