एंडरसन पर 15 फीसदी जुर्माना, डी-मेरिट अंक

By: Sep 9th, 2018 4:43 pm

Sports

Image result for जेम्स एंडरसनलंदन- इंग्लैंड के गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन को भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना के निर्णय का विरोध जताने पर एक डी-मेरिट अंक दिया गया है तथा मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। एंडरसन ने ओवल मैदान में चल रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पारी में विराट कोहली के पगबाधा के लिये अपील की थी जिसे अंपायर धर्मसेना ने खारिज कर दिया था। इस निर्णय पर एंडरसन ने विरोध जताया था।
भारत की पारी के 29वें ओवर में यह घटना घटी जब विराट 16 रन बनाकर खेल रहे थे और गेंद उनके पैड्स पर जाकर लगी। एंडरसन ने इसके लिये पगबाधा की अपील की लेकिन धर्मसेना ने विराट को नॉट आउट करार दिया। इसपर इंग्लैंड ने रिव्यू लिया लेकिन अंपायर के निर्णय को बरकरार रखा गया।  ओवर की समाप्ति के बाद एंडरसन ने धर्मसेना से अपनी कैप और जंपर छीनते हुये उनसे अपमानजनक तरीके से बात की। इस व्यवहार पर मैच रेफरी एंडी पाएक्राफ्ट ने इंग्लिश गेंदबाज़ पर जुर्माना लगा दिया। एंडरसन ने बाद में अपनी गलती मानते हुये जुर्माने को स्वीकार कर लिया जिससे उनके खिलाफ आधिकारिक कार्रवाई नहीं की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) के आचार संहिता नियम बदलने के बाद से एंडरसन का यह पहला दोष है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App