एसडीएम बोले, जनमंच की तैयारियां पूरी

By: Sep 1st, 2018 12:05 am

नालागढ़, बीबीएन – नालागढ़ उपमंडल की नंड पंचायत के सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में रविवार को आयोजित होने जनमंच की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। यह जानकारी शुक्रवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने दी। उन्होंने कहा कि जिला के चतुर्थ जनमंच की अध्यक्षता प्रदेश के सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, बागबानी तथा सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर करेंगे। जनमंच कार्यक्रम ग्राम पंचायत नंड की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में सुबह दस बजे शुरू होगा। जनमंच में ग्राम पंचायत नंड, लूनस, चड़ोग, जुखाड़ी, घड़याच, डोली, धरमाणा, पोले दा खाला, रतवाड़ी, मित्तियां तथा जगनी की शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनमंच में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नालागढ़ के लगभग 40 छात्र विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। ये छात्र स्वयंसेवी के तौर पर जनमंच में शिकायतकर्ताओं को विभिन्न विभागों के स्टालों तक पहुंचाने में सहायता करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी छात्र जनमंच स्थल पर जगह-जगह उपस्थित रहेंगे और लोगों की शिकायतों के त्वरित निपटारे में सहायक बनेंगे।  उपमंडलाधिकारी ने बैठक में जनमंच के लिए भोजन व पेयजल व्यवस्था के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जनमंच में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुर्वेद विभाग तथा पशु चिकित्सा विभाग द्वारा निःशुल्क जांच एवं दवा वितरण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनमंच में पात्र व्यक्तियों के हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। लोग कार्यक्रम में अपने राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपियां प्राप्त कर पाएंगे, बागबानी कार्ड बनवा पाएंगे तथा पात्र व्यक्तियों के वृद्धावस्था पेंशन एवं विधवा पेंशन से संबंधित कागजात भी बनाएं जाएंगे।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम को जन प्रतिनिधियों एवं लोगों के सहयोग से पूर्ण रूप से सफल बनाया जाएगा। बैठक में तहसीलदार नालागढ़ केशव राम, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नालागढ़ के छात्र उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App