कहीं तानाशाह न बन जाएं विराट कोहली

By: Sep 9th, 2018 12:02 am

 लंदन —इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक ब्रियरले का मानना है कि टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली का करिश्माई पहलू उन्हें तानाशाह बना सकता है। ब्रियरले ने कहा कि कोई कप्तान जब ज्यादा अधिकार जताने लगता है तो टीम के खिलाड़ी उससे बात करने से पीछे हटते हैं। उन्होंने ‘दि आर्ट ऑफ कैप्टंसी’ भी लिखी है, जो क्रिकेट पर आधारित सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली किताबों में शुमार है। उन्होंने कहा, कोहली में काफी ज्यादा एनर्जी है। उन्हें क्रिकेट खेलते देखना मुझे काफी पसंद है। वह काफी समझदार कैप्टन हैं और मैदान पर उनकी मौजूदगी काफी बेहतर रहती है, लेकिन उनका करिश्मा, कलात्मकता और अधिकार बेहद ज्यादा हैं, जिससे डर है कि वह कहीं तानाशाह न बन जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App