कांग्रेस के भारत बंद के चलते मंडी में जबरदस्ती बंद करवाई दुकानें, खूब हुआ हंगामा

By: Sep 10th, 2018 1:09 pm

मंडी। कांग्रेस के भारत बंद के चलते मंडी जिला में बाजार लगभग 12 बजे तक बंद रहे। वहीं मंडी शहर में कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला। मंडी जिला कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोहली के नेतृत्व में चौहट्टा बाजार से लेकर पूरे शहर में रोष रैली निकाली व महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में खुली दुकानों को जबरदस्ती बंद भी करवाया। इस दौरान कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और दुकानदारों के बीच काफी कहासुनी भी हुई। यही नहीं महामृत्युंजय चौक के पास तो कुछ दुकानदारों का सामान भी कार्यकर्ताओं ने सडक़ पर फेंक दिया। इसके बाद इंदिरा मार्केट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। बंद के आह्वान के बावजूद इंदिरा मार्केट में काफी संख्या में दुकानें खुली हुई थीं। जिन्हें देखकर कांग्रेस कार्यकर्ता क्रोध से भर गए। इसके बाद कांग्रेस का पूरा जुलूस इंदिरा मार्केट घुस गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा मार्केट में कई दुकानों को जबरदस्ती बंद करवाया। यहां भी दुकानों को बंद करवाने को लेकर काफी हंगामा हुआ। हालांकि कई दुकानदारों ने जुलूस को आते देख पहले दुकाने बंद कर ली, लेकिन इसके बाद भी खूब हंगामा हुआ। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने चौहट्टा में केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यहां पर कांग्रेसी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और केंद्र सरकार से महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक शर्मा, पूर्व सीपीएस सोहन लाल, चेत राम ठाकुर, सुंदरनगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन शर्मा, पूर्व जिला परिषद चेयरमैन चंपा ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस सचिव संजीव गुलेरिया, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता केशव नायक, धर्मपुर से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी चंद्रशेखर, आकाश शर्मा और चन्द्रशेखर सहित जिला भर से कांग्रेस के कई अन्य नेता उपस्थित रहे

ले

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App