काम में कोताही पर सस्पेंड

By: Sep 20th, 2018 12:02 am

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कार्रवाई, दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

चंडीगढ़ – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पीएनडीटी और एमटीपी कानून के उल्लंघन के एक मामले में समय पर अदालत में चालान न पेश करने पर हिसार के बास थाने के उप-निरीक्षक और जांच अधिकारी देवेंद्र को निलंबित करने के अलावा सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का समय पर निपटान न करने पर गुरुग्राम और फरीदाबाद के नगर निगम आयुक्तों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. राकेश गुप्ता ने राज्य के सभी जिला उपायुक्तों, पुलिस अधिक्षकों और जिले के अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से विभिन्न विकास कार्यों, योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी दी। इस बैठक में भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस, सीएम विंडो, पीएनडीटी/एमटीपीएक्ट, स्ट्रे कैटल फ्री, शिवधाम नवीनीकरण योजना, ई-पंचायत प्रणाली, पर्यावरण, हरियाणा को पालिथीन मुक्त करने, सरकारी संस्थानों में एलईडी बल्ब लगाने, हरपथ ऐप, डिजिटल हरियाणा, अंत्योदय योजनाओं समेत अनेक योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में पानीपत में सरकारी पैसे के दुरुपयोग के मामले को लेकर संबंधित उपायुक्त को अपनी निगरानी में इसकी पूरी जांच कराने और यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने, सोनीपत में 20 करोड़ रुपए के गबन के मामले पर उपायुक्त को इस संबंध में समुचित कार्रवाई करने, रेवाड़ी के उपायुक्त को अवैध टॉवर मामले में कार्रवाई करने, सिरसा उपायुक्त को कनिष्ठ अभियंता-क्लर्क द्वारा की गई अनियमितताओं को लेकर उन्हें एक हफ्ते में चार्जशीट करने के निर्देश दिए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App