क्यूआर कार्ड से घर बैठे मिलेगा पैसा

By: Sep 1st, 2018 12:01 am

मंडी— देश में शनिवार से डाक विभाग द्वारा शुरू की जा रही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सेवा में घर बैठ कर लोग अपने खाते से पैसे प्राप्त कर सकेंगे। एक क्यूआर कार्ड के जरिए डाकिया अब लोगों को घर पर नकदी उपलब्ध करवाएगा। यही नहीं, क्यूआर कार्ड के जरिए भविष्य में दुकान या स्टोर से खाताधारक सामान भी खरीद सकेंगे। बता दें कि पहली सितंबर से डाक विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सेवा शुरू करने जा रहा है। इस सेवा के जरिए लोगों को ऐसे कई विशेष लाभ निःशुल्क मिलेंगे, जो कि बैंक नहीं देते हैं। इस खाते में पैसा जमा करने और निकासी के लिए आपको बैंक या एटीएम नहीं जाना होगा। बैंक से संबंधित सभी सेवाओं के लिए डाकिया आपके घरद्वार आएगा। डाक विभाग में मंडी मंडल के एसएसपी आरके चौधरी ने बताया कि इस बैंक में खाता खोलने के लिए कोई कागज नहीं लगेगा और मात्र आधार कार्ड व पैन कार्ड के साथ खाता खुल जाएगा और एक दिन में एक लाख रुपए की लिमिट खाते में रहेगी और इससे एक भी पैसा ज्यादा खाते में नहीं रखा जा सकता। उन्होंने बताया कि आईपीपीबी के तहत गांव के लोगों को बचत खाता, चालू खाता, मनी ट्रांसफर और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के अलावा बिल, यूटिलिटी एवं व्यापारिक भुगतान जैसी अनेक सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) भारत सरकार की बहुप्रतीक्षित व महत्त्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इसका उद्देश्य गांव-गांव की जनता तक बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। इसके तहत दस साल के अधिक आयु वाले बच्चों युवा तथा बुजुर्गों के शून्य बैलेंस पर खाते खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि विभाग के डाकिए के पास बायोमीट्रिक डिवाइस व मोबाइल 24 घंटे उपलब्ध रहेगा, जिससे किसी भी तरह का लेन-देन किया जा सकता है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकिंग में उपभोक्ता को लेन-देन में किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा। इसमें एसएमएस अलर्ट सेवा भी पूरी तरह से निःशुल्क रहेगी।

बिजली, पानी का बिल भी

डाक खाते के जरिए बिजली, पानी और अन्य तरह के बिलों का भुगतान भी हो सकेगा। विशेष बात तो यह है कि इस सेवा में खोले खाते से देश के किसी भी हिस्से में किसी भी बैंक को पैसे ट्रांसफर किए जा सकेंगे और इसमें किसी प्रकार का शुल्क भी डाक विभाग नहीं लेगा। क्यूआर कार्ड के होने के चलते एटीएम फ्राड जैसा कोई डर भी नहीं रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App