गुरुकुल स्कूल में रक्तदान शिविर

By: Sep 7th, 2018 12:05 am

सोलन – गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल सोलन में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्कूल निदेशक सुनील गर्ग की धर्मपत्नी स्व. सविता गर्ग की पुण्य स्मृति में आयोजित इस शिविर में डाक्टरों की टीम ने रक्त एकत्रित किया। स्कूल पीआरओ मिनाक्षी ने बताया कि शिविर में डा. संजीव गुप्ता, चमन गौड़, स्टाफ नर्स कमलेश चौहान, सीनियर लैब तकनीशियन देशराज, सहायक कमलेश, चालक राजेश व प्रमोद ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। इस दौरान समीर गर्ग, पियूष गर्ग, अभिनव बंसल, अरविंद शेरेवाला, दीपक अग्रवाल व सुनीता आदि ने रक्त दान किया। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सोलन के 10 स्कूलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में दुर्लभ सिंह पुरी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मिनाक्षी ने बताया कि वरिष्ठ वर्ग में बीएल सेंट्रल स्कूल शामती के धीरेन पुंडीर प्रथम, डीएवी सन्नी साइड के बसंत सिंह द्वितीय व डीपीएस स्कूल की अदिति त्रिपाठी तृतीय रही। कनिष्ठ वर्ग में दुर्गा पब्लिक स्कूल की कृतिका ने पहला, डीएवी सन्नी साइड विनीत कश्यप ने दूसरा और केके ब्लॉसम स्कूल के रित्विक सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। उप कनिष्ठ वर्ग में केके ब्लॉसम स्कूल की सौ या शर्मा प्रथम, गीता आदर्श स्कूल की महक द्वितीय व दयानंद आदर्श विद्यालय के बेअंत सिंह तृतीय रहे। ओवरऑल ट्राफी का खिताब डीएवी सन्नी साइड को दिया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य गुरप्रीत माथुर, विद्यालय निदेशक सुनील गर्ग, दिनेश गर्ग, शशि गर्ग, अदिति गर्ग व अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App