गुरु नानक मिशन स्कूल ऑल राउंड बेस्ट

By: Sep 5th, 2018 12:01 am

पांवटा साहिब— पांवटा साहिब के रावमा पाठशाला शिवपुर में संपन्न हुई पांवटा खंड की छात्राओं की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने दबदबा बनाया है। स्कूल को ऑल राउंड बेस्ट का खिताब मिला है। प्रतियोगिता का सामपन मंगलवार को शिक्षा उपनिदेशक एलिमेंटरी उमेश बहुगुणा ने विजयी टीमों को इनाम बांटकर किया। स्कूल के प्रधानाचार्य दीर्घायु प्रसाद व खेल प्रभारी नीरज महेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के परिणामों में ऑल राउंड बेस्ट का खिताब गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा को मिला है। वालीबाल में गुरु नानक मिशन स्कूल की छात्राओं ने पहला और  हरिपुरखोल स्कूल की छात्राओं ने दूसरा स्थान हासिल किया। कबड्डी में भरोग बनेड़ी पहले और छछेती स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। खो-खो में छछेती स्कूल ने पहला और गुरु नानक मिशन स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया। बैडमिंटन में दुग्गलस कैरियर स्कूल ने पहला और बीबीजीत कौर स्कूल ने दूसरा स्थान अर्जित किया। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के परिणामों में भाषण में रावमा कन्या पाठशाला पीपलीवाला की छात्रा मीनू ने पहला स्थान हासिल किया। एकल गान में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की छात्रा कशिश राणा प्रथम रही। सुगम संगीत में दून वैली स्कूल की मुस्कान ने पहला स्थान हासिल किया। गु्रप सांग में भी दून वैली स्कूल पहले स्थान पर रहा। इसी प्रकार एकांकी में रावमा कन्या पाठशाला पांवटा साहिब ने पहला और शिवपुर ने दूसरा स्थान हासिल किया। मुख्यातिथि उमेश बहुगुणा ने छात्राओं को बधाई दी और जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं प्रदान कर विजयी टीमों को इनाम वितरित किए। इस मौके पर अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App