चोरों का पुलिस को ओपन चैलेंज

By: Sep 29th, 2018 12:05 am

शिमला—राजधानी शिमला में चोर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। शहर के बालूगंज थाना क्षेत्र से चोरों ने एक साथ दो बाइकों पर हाथ साफ कर दिया है। यह पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी शहर से कई बाइकें व वाहन चोरी हो चुके हैं, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। राजधानी में पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। शहर से वाहन चोरी हो रहे हैं। अब चोरों ने शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र से ही बाइकों पर हाथ साफ कर दिया है। चोरी की यह वारदातें शिमला के उपनगर टुटू और घनाहट्टी में हुई हंै। यहां सड़क किनारे खड़ी बाइकों को चोर उड़ा ले गए। चोरी की गई बाइकों का अभी तक कोई अता पता नहीं मिला है। पहली वारदात टुटू में हुई है। इस बारे में बाइक मालिक अजय कुमार ने बालूगंज पुलिस थाना में शिकायत दी है। अजय ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने अपनी बाइक रात को टुटू में लक्ष्मी नारायण मंदिर समीप खड़ी की थी, लेकिन सुबह देखा तो बाइक वहां से गायब पाई गई। अजय ने इधर-उधर बाइक की तलाश की, लेकिन इसका कोई अता पता नहीं चल पाया। वहीं एक अन्य बाइक घणाहट्टी बाजार से चोरी की गई है। इस बारे में पाहल निवासी दुली चंद ने पुलिस थाना बालूगंज में मामला दर्ज करवाया है। अपनी शिकायत में दुलीचंद ने कहा है कि उसने नेशनल हाइवे के किनारे अपनी बाइक खड़ी की थी, लेकिन सुबह इसको देखा तो यह वहां पर नहीं थी। हालांकि बाइक के बारे में लोगों से जानकारी ली गई और साथ में इसका तलाश की गई, लेकिन इसका कोई अता पता नहीं है। शिकायतकर्ता ने आशंका जताई है कि बाइक को चोर उड़ा ले गए हैं। बता दें कि शिमला शहर में बीते लंबे अरसे से वाहनों की चोरियां हो रही हैं। वाहन चोर गिरोह शिमला शहर और इसके आसपास के इलाकों से कई वाहनों पर हाथ साफ कर चुके हैं। हालांकि शिमला पुलिस ने चोरी की कुछ एक वारदातों को जरुर सुलझाया है, लेकिन अधिकांश चोरियां नहीं सुलझ सकी हंै। शिमला शहर से वाहन चोरियों में चोर गिरोहों के हाथ होने की बात सामने आ रही है। चोर गिरोह शहर से वाहन चोरी कर राज्य से बाहर ले जा रहे हैं। उधर, पुलिस ने दोनों बाइकों की चोरियों के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App