चौपाल के प्राथमिक स्कूल नकौड़ापुल में ढांक से गिर रहे पत्थर

By: Sep 1st, 2018 1:54 pm

चौपाल — चौपाल के राजकीय वरिष्ठ प्राथमिक विद्यालय नकौड़ापुल के दर्जनों छात्र जान जोखिम में डालकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय नकौड़ापुल का भवन शिमला नेरवा मुख्य सड़क मार्ग के एकदम नीचे बना है। इतना ही नहीं स्कूल भवन के ऊपर ढांक होने के कारण अकसर पत्थर गिरते रहते हैं, यदि एक छोटा सा पत्थर भी गिर जाए, तो वह सीधे स्कूल के भवन और खेल मैदान में आ जाता है, जिससे अनहोनी होने का खतरा अकसर बना रहता है। इस बारे में स्कूल में कार्यरत अध्यापक गुलाब ठाकुर ने कहा कि लगभग छह दशक पूर्व खुले इस स्कूल में भवन के ऊपर सड़क और ढांक होने के कारण पत्थर गिरने का खतरा बना रहता है। बताया जा रहा है कि स्कूल के पास अभी तक अपना भवन भी नहीं है, जो कमरे बने हैं, उनकी हालत बदतर हो चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App