जीएसटी से खफा ऊना के सरकारी ठेकेदारों ने छोड़ा कामकाज

By: Sep 18th, 2018 1:44 pm

ऊना — जीएसटी को लेकर सरकारी ठेकेदार राज्यव्यापी हड़ताल के आह्वान पर मंगलवार को हड़ताल पर हंै। जिला ऊना में सरकारी ठेकेदारों ने कामकाज ठप रखा। ऊना में लोक निर्माण विभाग सरकारी ठेकेदारी संघ की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रवक्ता राकेश लठ ने कहा कि जीएसटी को लेकर दोहरी मार बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी ठेकेदारों को लोक निर्माण विभाग द्वारा सीमेंट, स्टील, तारकोल, डीजल सप्लाई किया जाता है, जिसकी पेमेंट सभी प्रकार के करों को समाहित करके ली जाती है। इसके बाद सरकारी ठेकेदारों से 12 प्रतिशत जीएसटी भी वसूला जा रहा है, जोकि सरासर गलती है। एक ही उत्पाद के लिए दो-दो बार टैक्स की अदायगी ठेकेदारों को मंजूर नहीं है। इससे उनके वर्ग पर अनावश्यक आर्थिक बोझ पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग सरकारी ठेकेदार संघ की राज्य इकाई ने प्रदेश सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। सरकार उनकी मांगों को सकारात्मक रुप से लेते हुए हल करें, अन्यथा अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App