डलहौजी को निखारने पर किया महामंथन

By: Sep 18th, 2018 12:05 am

 डलहौजी —पर्यटक नगरी डलहौजी को साफ-सुथरा कैसे रखा जाए, इस बात के मंथन को लेकर सोमवार को डलहौजी में एनजीओ रमणीय डलहौजी की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नगर परिषद डलहौजी की ईओ राखी कौशल ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज करवाई। इस मौके पर डलहौजी के वार्ड नंबर 8 में डोर-टू-डोर गारवेज कलेक्शन के संदर्भ में एक कमेटी का गठन किया गया, जो घर-घर जाकर लोगों को कूड़ा नालों में न फेंकने के लिए जागरूक करेगी। नगर परिषद की ईओ राखी कौशल ने कहा कि इस वार्ड में नगर परिषद् की गाड़ी अंदर तक नहीं आ पाती और लोगों के सहयोग से इस वार्ड को साफ  रखने के लिए कार्य किया जाएगा। रमणीय डलहौजी की अध्यक्ष रेणुका चौधरी ने कहा कि रमणीय डलहौजी का उद्देश्य शहर को सुंदर बनाना है। और इसके लिए सबसे पहला काम सफाई का है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App