दलाश में भालू ने नोची युवती

By: Sep 11th, 2018 12:05 am

अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को आईजीएमसी शिमला किया रैफर

 आनी— विकास खंड आनी की पंचायत बयुंगल के गांव चनोठी में सोमवार को प्रात: करीब ग्यारह बजे नेपाली मूल की युवती पर भालू ने अचानक हमला बोलकर उसे बुरी तरह से जख्मी कर डालाएजिसे फौरन नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दलाश पहुंचाकर भर्ती करवाया गया, जहां चिकिसक दल ने उसका प्राथमिक उपचार करने बादएशीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिये आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया।  जानकारी के अनुसार आनी खंड की बयुंगल  पंचायत के गांव चनोठी में नेपाली मूल की एक युवती, जो स्थानीय निवासी झावे राम के यहां मजदूरी का काम करती है।सोमवार को दोपहर करीब ग्यारह बजे वह नजदीकी खेत में घास काट रही थीएइसी बीच भालू  अचानक मक्की के खेत मे घुसा और मक्की को उजाड़ते उसने नेपाली युवती गौरी देवी उम्र 18 पर हमला बोलकर एउसे मुंह से बुरी तरह नोच डालाएयुवती ने अपने बचाव के लिए भालू पर दराती से बार किया और बचाव के लिये जोर जोर से चिल्लाने लगीएइससे पहले की गाँववासी वहां पहुंचतेएएभालू युवती को जख्मी कर भाग गया। गांववासियों ने गंभीर रूप से जख्मी युवती को फौरन नजदीकी दलाश अस्पताल पहुंचाकर भर्ती करवाया, जहां  तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉए प्रवीण व उनकी टीम  के युवती को प्राथमिक उपचार देने के बाद आगामी स्वास्थ्य उपचार के लिए फौरन आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। क्षेत्र में भालुओं के हमलों से स्थानीय ग्रामीण इनदिनों काफी भयभीत हैं। लोगों ने इन आदमखोर जंगली जानवरों को पकडऩे के लिए वन विभाग से क्षेत्र में भिन्न भिन्न स्थानों पर पिंजरे लगाने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App