नालागढ़-स्वारघाट एनएच होगा चकाचक

By: Sep 1st, 2018 12:05 am

नालागढ़ – नेशनल हाई-वे नालागढ़-स्वारघाट के कच्चे मार्ग से तो लोगों को निजात मिल गई है, लेकिन इसका मुकम्मल कार्य बरसात के बाद ही पूरा हो पाएगा। बारिश की वजह से इसके काम में विलंब हुआ है और बरसात के बाद इस एनएच के शेष रह गए कार्य को पूरा किया जाएगा। ठेकेदार द्वारा इस हाई-वे पर 14 पुलियों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है और करीब डे्रनेज का काम भी पूरा हो गया है, वहीं 90 एमएम की डीबीएम बिछाकर कच्चे मार्ग को पक्का बना दिया गया है, लेकिन इस 14 किलोमीटर मार्ग पर 40 एमएम की बीसी डालने सहित संकेतक, सेंटर लाइन लगाने आदि फेंसिंग का कार्य शेष बचा हुआ है, जिसके लिए ठेकेदार द्वारा भी इसके लिए और वक्त मांगा है। फिलवक्त लोगों को कच्ची सड़क और गड्ढों सहित धूल-मिट्टी से तो राहत मिल गई है, लेकिन अभी इसका मुकम्मल कार्य होना शेष है। जानकारी के अनुसार नालागढ़-स्वारघाट एनएच मार्ग का संपूर्ण कार्य करने में बरसात बाधक बन गई है। नालागढ़ से बगलैहड़ तक 14 किलोमीटर मार्ग के पक्का करने के दोबारा टेंडर किए गए थे और इस कार्य को पूरा करने के लिए 30 जून तक का समय निर्धारित किया था, लेकिन अतिरिक्त कार्य और बीच में बारिश के खलल डालने से कार्य में विलंब हुआ है, जिसके चलते इसके पूर्ण रूप से बनने के लिए ठेकेदार द्वारा केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्रालय से समय की मांग की गई है। विभाग के मुताबिक दूसरी लेयर डालने, एनएच मार्ग पर व्हाइट लाइन, मार्गसूचक बोर्ड, साईनेजिज बोर्ड आदि का काम अभी होना बाकी है। फिलवक्त 90 एमएम की लेयर डलने के बाद कच्चा मार्ग पक्का होने से चंगर क्षेत्र के लोगों सहित इस मार्ग से आवागमन करने वाले यात्रियों सहित पर्यटकों को धूल मिट्टी के उड़ते गुब्बारों से तो निजात मिल गई है। नालागढ़ से बगलैहड़ तक 14 किलोमीटर मार्ग पर 40 एमएम की बीसी लेयर डाली जानी है, जिसमें से  एक किलोमीटर पर इसे बिछा दिया गया है और शेष 13 किलोमीटर मार्ग पर 40 एमएम की यह लेयर जल्द ही डाली जाएगी। एनएच विभाग के एक्सईएन अरविंद शर्मा ने कहा कि एनएच मार्ग में अतिरिक्त काम और बारिश की वजह से थोड़ा विलंब हुआ है। उन्होंने कहा कि बावजूद इसके 90 एमएम की लेयर सारे कच्चे मार्ग पर डाली जा चुकी है और एक किलोमीटर मार्ग पर 40 एमएम की दूसरी लेयर भी डाली जा चुकी है। उन्होंने कहा कि बरसात के बाद इस एनएच के संपूर्ण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App