निवेश आकर्षित करने को प्रोत्साहन

By: Sep 29th, 2018 12:01 am

देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया सेंटर, सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई नौ नीतियों का विमोचन किया। इनमें वृहत औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2018, उत्तराखंड सौर ऊर्जा नीति, उत्तराखंड आयुष नीति 2018, बायोटेक्नौलॉजी पालिसी 2018-23, पिरूल व अन्य प्रकार के बायोमास से विद्युत उत्पादन हेतु नीति-2018, उत्तराखंड एरोमा नीति 2018, ऑप्टीकल फाइबर व मोबाइल टावर स्थापना हेतु दिशा निर्देश नीति, उत्तराखंड इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माणक ई.वी.उपयोग संवर्धन और संबंधित सेवा अवसंरचना नीति 2018 व उत्तराखंड पर्यटन नीति 2018 शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सात व आठ अक्तूबर को देहरादून में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट के लिए देश के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर रोड शो आयोजित किए गए थे, जिनमें वहां के प्रमुख उद्योगपतियों व औद्योगिक संगठनों से वार्ता में अनेक महत्त्वपूर्ण सुझाव मिले। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के लिए व्यापक होमवर्क किया गया है। निवेश को बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक प्रावधान किए गए हैं। एक माह में पांच बार कैबिनेट की बैठक की गई हैं, जबकि सामान्य रूप से एक माह में दो बार ही कैबिनेट की बैठक होती है। उन्होंने कहा कि ‘उत्तराखंड डेस्टीनेशन ः इन्वेस्टर्स समिट 2018’ से प्रदेश में निवेश के दृष्टिकोण से नए युग का सूत्रपात होगा। सौर ऊर्जा, फूड प्रोसेसिंग, आयुष व पर्यटन में होने वाले निवेश से मुख्यतः पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलेगा। उद्यमियों ने इन क्षेत्रों में काफी रुचि दिखाई है। सोलर पावर नीति में पांच मेगावाट तक के प्रोजैक्ट में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस मौके पर कई अधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App