पंक्चर की दुकान में चरस

By: Sep 4th, 2018 12:05 am

कोठीपुरा में पुलिस ने नशे की आधा किलो खेप पकड़ी, दुकानदार गिरफ्तार

 बिलासपुर — कोठीपुरा में टायर पंक्चर की दुकान से पुलिस ने सोमवार को लगभग आधा किलोग्राम चरस बरामद की। जानकारी के अनुसार सदर थाना से पुलिस की एक टीम कोठीपुरा क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पेट्रोल पंप के साथ लगती टायर पंक्चर की एक दुकान में नशीली सामग्री मौजूद है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने दुकान में छापा मारा। तलाशी लेने पर पुलिस को वहां से लगभग आधा किलोग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी प्रीतम सिंह को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी इससे पहले भी कई बार चरस व अफीम जैसे नशीले पदार्थों की खेप के साथ पकड़ा जा चुका है, लेकिन जमानत मिलने के बाद वह फिर से नशे के इस अवैध कारोबार में संलिप्त हो जाता है। एसपी अशोक कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि चरस व अफीम के साथ ही चिट्टे जैसे खतरनाक नशे का प्रचलन इन दिनों जोरों पर है। युवा पीढ़ी को बहला-फुसलाकर नशे के सौदागर उन्हें इसका आदी बना लेते हैं। हाल ही में हमीरपुर में उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति को पुलिस ने लगभग आठ लाख रुपए की हेरोइन के साथ पकड़ा है। चुंकि कोठीपुरा में चरस के साथ पकड़ा गया प्रीतम सिंह इससे पहले भी कई बार इसी आरोप में जेल जा चुका है। लिहाजा पुलिस अब इस जांच में भी जुट गई है कि उसके तार कौन से बड़े ड्रग्स माफिया से जुड़े हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App