पंचायत में बंक मारा तो होगी कार्रवाई

By: Sep 20th, 2018 12:05 am

टौणीदेवी  – विकास खंड बमसन टौणीदेवी में कार्यरत दर्जनों तकनीकी सहायकों की नकेल कसने की तैयारी हो गई है। उनकी अब पंचायतों में नियमित हाजिरी लगेगी तथा बंक मारने वालों पर कार्रवाई होगी। पंचायतों में हाजिरी लगाने वाला बमसन प्रदेश में पहला खंड होगा। इससे विकास कार्यों में तेजी आएगी। बमसन खंड में विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर पंचायत प्रधानों की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता विकास खंड अधिकारी यशपाल परमार ने की, जिसमें विकास कार्यों को लेकर मंथन किया गया। पंचायत प्रधानों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि विकास कार्यों में तेजी लाना उनकी जिम्मेदारी है तथा इसमें अब कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पहले ही विकास कार्यों को लेकर सुस्त रवैया अपनाने वाली लगभग तीन पंचायतों को नोटिस भेजे गए हैं। अब जिस पंचायत में पांच लाख रुपए विकास कार्यों के पेंडिंग पडे़ होंगे। उन्हें नई राशि कार्यों के लिए रिलीज नहीं की जाएगी। हर माह लिखित में प्रधानों से विकास कार्यों की राशि को लेकर रिपोर्ट ली जाएगी, जिससे आगामी प्रगति रिपोर्ट प्रशासन व सरकार को भेजी जा सके। इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। बीडीओ यशपाल परमार ने बताया कि पंचायत प्रधान विकास कार्यों में देरी के लिए तकनीकी सहायकों पर जिम्मेदारी डाल देते थे, लेकिन अब प्रधानों के साथ ही तकनीकी सहायकों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। जिन पंचायतों में तकनीकी सहायकों की ड्यूटी होगी उस पंचायत में उनकी हाजरी लगेगी। उन्होंने बताया कि विकास कार्यों में तेजी व कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। विकास की रफ्तार को विकास खंड की सभी 46 पंचायतों में तेज किया जाएगा। सरकार भी इसके लिए समय-समय पर निर्देश जारी कर रही है। ग्रामीण भारत को और विकसित करने का कार्य सभी को मिल कर करना होगा तथा हर पंचायत प्रतिनिधि, कर्मी व ग्रामीणों की सहभागिता अहम है। बैठक में पंचायत समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद के साथ ही कई पंचायतों के प्रधान व सचिव मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App