पांच को काले बिल्ले लगाएंगे गुरुजी

By: Sep 2nd, 2018 12:01 am

अध्यापक संघर्ष मोर्चा का ऐलान, शिक्षक दिवस पर जताएंगे रोष

पालमपुर— हिमाचल प्रदेश अध्यापक संघर्ष मोर्चा इस बार अध्यापक दिवस को काले दिवस के रूप में मनाएगा। बार-बार दिए ज्ञापनों में अनुबंध से नियमित अध्यापक अनुबंध समय से वरिष्ठता लाभों की बात को नहीं माना गया, जिसके  चलते हिमाचल प्रदेश अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने यह ऐलान किया है। संघर्ष मोर्चा ने पांच सितंबर को अध्यापक दिवस के दिन सभी अनुबंध से नियमित शिक्षक काले बिल्ले लगाकर इस दिवस को काले दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है। प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण कुमार, महासचिव भारत भूषण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीनाक्षी हांडा, उपाध्यक्ष शर्मिला ठाकुर, मोर्चा मीडिया प्रभारी शैलेश मिन्हास, सदस्य सुशील कुमार, संजीव मंगोत्रा, सचिंद्र कुमार, कांगड़ा अध्यक्ष अरुण कानूनगो आदि ने अध्यापक दिवस को काले दिवस के रूप में मनाने का निर्णय प्रदेश स्तर पर लिया है। प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने आग्रह किया है कि इस दिन पूरे प्रदेश के अनुबंध से नियमित अध्यापक काले बिल्ले लगाकर मांग न मानने का विरोध करें, जबकि जिनका अभी तक अनुबंध समय चल रहा है, उन्हें भी साथ आना चाहिए। सीधी भर्तियों में अनुबंध पर रखना और राजनीति के चलते भाई-भतीजावाद की नीति के तहत अलग-अलग अंतरालों में नियमित करना, पढ़े-लिखे लोगों के साथ धोखाधड़ी है और बेइन्साफी है। । जिसकी अध्यापक संघर्ष मोर्चा कड़े शब्दों में निंदा करता है। वहीं संघर्ष मोर्चा ने अध्यापक संघ के वेतन वृद्धि रोकने के विरोध में इस दिवस को काला दिवस मनाने का समर्थन किया है, क्योंकि कम रिजल्ट के लिए नीतियां जिम्मेदार हैं, न कि शिक्षक। अध्यापक संघर्ष मोर्चा का इस दिन को काले दिवस के रूप में मनाने का कारण सिर्फ अनुबंध से नियमित अध्यापकों को अलग-अलग अंतरालों में नियमित कर प्रताड़ना देने से है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App