पूर्वांचल की मांग, महिला ने फूंक दी बस

By: Sep 20th, 2018 12:02 am

वाराणसी -वाराणसी के कैंट रोडवेज बस स्टेशन परिसर में बुधवार को पूर्वांचल राज्य आंदोलन से जुड़ी एक महिला ने वॉल्वो बस को आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद आसपास हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस घटना के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गईं वंदना रघुवंशी जगतगंज मोहल्ले की रहने वाली हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक महिला बस में यात्री बनकर चढ़ी और थोड़ी देर बाद ही उसने बस के अंदर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी। धुआं देखकर बस में सवार यात्री जान बचाकर वहां से भागने लगे। देखते ही देखते पूरी बस आग की लपटों से घिर गई। आग लगाने के बाद वह भागी नहीं, बल्कि पूर्वांचल राज्य की मांगवाले पर्चे वितरित किए और नारे लगाए। पुलिस जब पहुंची तब भी महिला वहीं डटी रही। हिरासत में लेने के दौरान उसने आंदोलन से संबंधित सामग्री हवा में लहराई। सिगरा पुलिस ने महिला पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार वंदना रघुवंशी का कहना है कि अलग पूर्वांचल राज्य के लिए कई बार प्रधानमंत्री से मिलना चाहा, लेकिन पुलिस ने नहीं मिलने दिया। प्रधानमंत्री जब बनारस आए थे तो घर में नजरबंद कर दिया गया।  यहां तक की आमरण अनशन कर रहे मेरे साथियों को भी प्रधानमंत्री से नहीं मिलने दिया गया। वंदना ने पुलिस से कहा कि हमारी अनशन की खबर को मीडियावाले न दिखाते और न छापते हैं। उसे पता है कि बस में आग लगेगी तो उसकी मांग पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का ध्यान जरूर जाएगा और मीडिया वाले भी इसे छापेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App