फ्रांस में जलवायु परिवर्तन को लेकर लोगाें ने निकाला जुलूस

By: Sep 9th, 2018 11:59 am
फ्रांस में जलवायु परिवर्तन को लेकर लोगाें ने निकाला जुलूस

फ्रांस में शनिवार को हजारों लोगों ने जलवायु परिवर्तन को लेकर और पूर्व लोकप्रिय पर्यावरण मंत्री निकोलस हूलॉट के समर्थन में जुलूस निकाला। श्री हूलॉट सरकार के दृष्टिकोण से निराश होकर पद इस्तीफा दे दिया था। पुलिस ने बताया कि कम से कम 18,500 लोग फ्रांस की राजधानी पेरिस की सड़क पर उतरे और वैश्विक आंदोलन ‘राइज फॉर क्लाइमेट’ के हिस्से के रूप में जुलूस निकाला। लोगों ने इस दौरान पूर्व मंत्री का भी समर्थन किया। उन्होंने गत 28 अगस्त को पद छोड़ दिया था। गैर-सरकारी संगठनों ने जुलूस में 50,000 लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया। श्री हूलॉट एक रेडियो साक्षात्कार में कहा कि वह मंत्रालय में अकेला महसूस करते हैं। मेरी सेना कहां है? मेरे पीछे कौन है और इन कथनों के बाद उन्हाेंने इस्तीफा देने की घोषणा की। श्री हूलॉट 2017 के मध्य में मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे और 18 महीने पूर्व ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन से निपटने के लिए ‘पेरिस समझौते’ में फ्रांस ने जो छवि बनायी उसे बरकरार रखने में उनसे उम्मीद की जा रही थी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App