बड़ू साहिब में इंडोर स्टेडियम को देंगे बजट

By: Sep 20th, 2018 12:05 am

राजगढ़ – युवा सेवाएं एवं खेल,परिवहन तथा वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने बड़ू साहिब में गत 17 सिंतबर से चल रही राष्ट्र स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि बड़ू साहिब में इंडोर खेल स्टेडियम निर्मित करने के लिए प्रदेश सरकार धनराशि उपलब्ध करवाएगी परंतु शर्त यह है कि कलगीधर ट्रस्ट को भूमि उपलब्ध करवानी होगी। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार हैंडबॉल सहित विभिन्न खेलों को लोकप्रिय बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाएगी जिसके लिए आवश्यक आधारभूत ढांचा का सृजन किया जाएगा।खेल मंत्री ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि बड़ू साहिब एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के साथ.साथ संस्कार मिश्रित शिक्षा का हब बन गया है। और ऐसे धार्मिक स्थल पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है । उन्होने विभिन्न राज्यों से आए खिलाडि़यों को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होने कहा कि खेलों का मानव जीवन में बहुत महत्त्व है तथा खेलों के माध्यम से जहां युवाओं का मानसिकए शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है वहीं पर ऐसे आयोजनों से खिलाडि़यों में प्रतिस्पर्धा, अनुशासन, परिश्रम की भावना उत्पन्न होने से राष्ट्र की एकता और अखण्डता को बल मिलता है । उन्होने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के जौहर दिखा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश हैंडबाल संघ के प्रधान भरत साहनी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया । संघ के सचिव नंद किशोर शर्मा ने जानकारी दी कि इस छह दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में 28 राज्यों 450 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App