बड़ू साहिब में दम दिखाएंगी 450 महिला खिलाड़ी

By: Sep 15th, 2018 12:05 am

राजगढ़ -हिमाचल प्रदेश हैंडबाल संघ व इटरनल यूनिवर्सिटी बड़ू साहिब के संयुक्त तत्त्वावधान में 17 से 22  सितंबर तक आयोजित होने वाली 41वीं अंडर-20 महिला वर्ग की राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए संघ व यूनिवर्सिटी की आयोजन समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हिमाचल प्रदेश हैंडबाल संघ के मुताबिक किसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के इतिहास में यह पहली बार है कि खिलाडि़यों के रहने व खाने की व्यवस्था कलगीधर ट्रस्ट बड़ू साहिब द्वारा उच्चतम स्तर की रखी गई है। हिमाचल प्रदेश हैंडबाल संघ के मीडिया इंचार्ज कर्ण चंदेल ने बताया कि इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ 17 सितंबर को दोपहर एक बजे परिवहन, वन व युवा सेवा एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर करेंगे, जबकि उनके साथ विधायक पच्छाद सुरेश कश्यप व शिशु धर्मा ओएसडी मुख्यमंत्री हिमाचल सरकार विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। 22 सितंबर को प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश सरकार के सोशल, जस्टिस व एंपावरमेंट कार्पोरेशन मंत्री डा. राजीव सहजल होंगे, जबकि उनके साथ विधायक चौपाल बलबीर सिंह वर्मा, चेयरमैन खादी बोर्ड पुरूषोत्तम गुलेरिया, एमडी जीबीपी गु्रप रमन गुप्ता व एमडी उदयराज एडवरटाइजिंग उदय कपूर विशेष अतिथि होंगे।  करण चंदेल के मुताबिक कनिष्ठ वर्ग की अंडर-20 महिला हैंडबाल प्रतियोगिता में भारत वर्ष की लगभग 27 टीमें भाग लेंगी। इन टीमों की आने की स्वीकृति संघ के पास पहुंच चुकी है। प्रतियोगिता के दौरान 27 टीमों में 450 महिला खिलाड़ी व 100 ऑफिशियल भाग लेंगे। सभी खिलाडि़यों के रहने व खाने की व्यवस्था के साथ-साथ बड़ू साहिब में तीन खेल मैदान तैयार किए गए हैं जिससे सभी मैच निर्धारित समय पर हो सके। प्रतियोगिता के दौरान स्वास्थ्य सुविधा के भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। इटरनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. एचएस धालीवाल, डीन एकेडमिक बीएस बोपाराय, परमजीत सिंह, राजेंद्र कौर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ को इटरनल यूनिवर्सिटी की तरफ से पूर्ण सहयोग इस आयोजन में  किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App