बिजली बंद

By: Sep 15th, 2018 12:05 am

नयनादेवी — विद्युत उपमंडल कोट के अंतर्गत 33/11 केवी उपकेंद्र कोट व नयनादेवी के अंतर्गत गांव कोट बस्सी फीडर 33/11 केवी दभट की सप्लाई 15 सितंबर को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक सोलर पावर प्रोजेक्ट एसएमडब्ल्यू का वीसीबी व आईएसओ लेटर लगाने हेतु बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल के एसडीओ गुरजीत सिंह मान इस असुविधा के लिए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

चांदपुर — कुगरहट्टी फीडर के तहत आने वाले गांव चांदपुर, कोठी, लुहणू, क्यारा-मैहना, बल्ह, चकली व मियां बंदला आदि क्षेत्रों में 16 से 23 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी। विद्युत उपमंडल कंदरौर के सहायक अभियंता कश्मीरी लाल ने बताया कि 11केवी एचटी लाइन में जो लकड़ी के पोल लगे हैं, उनके स्थान पर नए स्टील के पोल लगाए जाएंगे, जिस कारण उक्त क्षेत्रों में 16 से 23 सितंबर तक हर रोज सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बिजली बाधित रहेगी। उन्होंने इस असुविधा के लिए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App