बिझड़ी में बुलेट की तेज आवाज बनी सिरदर्द

By: Sep 20th, 2018 12:05 am

बिझड़ी – बिझड़ी बाजार में बुलेट मोटरसाइकिल में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूष्ण करते हुए युवक सड़कों पर दनदनाते घूम रहे हैं। उनको पूछने वाला शायद कोई नहीं है। हालात यह हैं कि तेज आवाज के कारण बुजुर्ग व बच्चे कई बार सहम जाते हैं। इससे उनके साथ कभी भी अनहोनी हो सकती है। गौरतलब है कि आजकल मोटरसाइकिल के साइलेंसर में फेरबदल कर तेज आवाज निकालना व पटाखे फोड़ना युवाओं में स्टेट्स सिंबल बनता जा रहा है। युवाओं को मोडिफाइड बाइकों के साथ बिना रोक-टोक के दनदनाते बिझड़ी, चकमोह, मैहरे व बड़सर आदि क्षेत्रों में आम देखा जा सकता है। क्षेत्रवासियों में नवजोत शर्मा, रंजीत शर्मा, विजय लखनपाल, सतीश ठाकुर, धर्मपाल शर्मा, रजनीश सोनी, संजय कुमार, रमन बन्याल, विजय धीमान व मंजीत सिंह आदि ने पुलिस विभाग से तुरंत सख्त कदम उठाने की मांग की है। डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर का कहना है कि गाडि़यों में मनमर्जी की मोडिफिकेशन करवाना कानूनी अपराध है। पुलिस चौकी बिझड़ी इंचार्ज को लिखित रूप में ऐसे वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App