बैट एक्शन में शहीद हुआ जवान

By: Sep 29th, 2018 12:01 am

महानिदेशक केके शर्मा बोले, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहली बार ऐसी हरकत

 श्रीनगर —सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक केके शर्मा ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की कि पिछले सप्ताह जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शहीद हुए जवान नरेंद्र सिंह पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम (बैट) की कार्रवाई में शहीद हुए थे और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस तरह का हमला पहली बार हुआ है। इसी माह सेवानिवृत्त हो रहे श्री शर्मा ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि जवान के पैर बंधे हुए थे और उसका गला काटने की भी कोशिश की गई थी। उन्होंने कहा कि बीएसएफ अपने समयनुसार इस कार्रवाई का बदला अवश्य लेगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की डर से अंतरराष्ट्रीय सीमा से पांच किलोमीटर के अंदर के गांवों को उसी दिन से खाली करा लिया है और पाकिस्तानी सीमा पर यह अलर्ट अभी भी लागू है। श्री शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी सीमा के पांच से सात किलोमीटर के दायरे में कई लांच पैड़ पर सैकड़ों आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में बैठे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि घुसपैठ की घटनाएं नियंत्रण रेखा पर होती हैं और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ नहीं होती। सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह और उनके साथी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सरकंडों को काटने के लिए गए थे। अमूमन पाकिस्तान हवाई फायरिंग कर इसका विरोध करता है। उस दिन भी फायरिंग हुई तो जवान वापस लौट आए लेकिन नरेंद्र सिंह उनके साथ नहीं थे। बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स  से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो सका और शाम को जब उनसे बात हुई और बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की सीमा में खोजबीन की तो उन्हें नरेंद्र सिंह का हेलमेट मिला और उसके पास खून के निशान मिले। ऐसा लगा कि किसी को खींच कर ले जाया गया है। आगे जाने पर नरेंद्र सिंह का शव मिला, उनके पैर बंधे हुए थे और शरीर पर गोलियों के तीन निशान थे। उनका गला काटने की भी कोशिश की गई थी। उनके हथियार भी छीने लिए गए थे

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App