मणिमहेश से लौटते भक्तों की गाड़ी गिरी

By: Sep 18th, 2018 12:05 am

18 घायल, नौ की हालत गंभीर, चंबा मेडिकल कालेज रैफर; सठली के पास नियंत्रण खो बैठा ड्राइवर

भरमौर —हड़सर-भरमौर संपर्क मार्ग पर रविवार देर शाम एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गी। हादसे में अठारह श्रद्धालु घायल हो गए। गाड़ी में सभी सवार मणिमहेश में पवित्र डल में डुबकी लगाने के बाद घर लौट रहे थे। दुर्घटना में घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भरमौर में भर्ती करवाया गया है। जहां नौ घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज चंबा रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने चालक के खिलाफ  मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से भरमौर में उपचाराधीन घायलों को दो-दो हजार की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। जानकारी के अनुसार हड़सर से भरमौर की ओर रह पिकअप सठली के पास अचानक अनियंत्रित होकर लुढ़क गई। वाहन के गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहंुचे लोगों ने तुरंत राहत व बचाव कार्य आरंभ करने के साथ ही पुलिस व प्रशासन को सूचित किया। दुर्घटना की सूचना पाते ही भरमौर पुलिस थाना से टीम ने मौके पर पहंुचकर लोगों के सहयोग से घायलों को उठाकर उपचार के लिए भरमौर भिजवाया। भरमौर अस्पताल में नौ घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज चंबा भेज दिया गया। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर चालक विनोद कुमार के खिलाफ  भादंसं की धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज किया है। बहरहाल घायलों की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है और उनका मेडिकल कालेज चंबा में उपचार चल रहा है।

ये-ये हुए जख्मी

शकुंतला पत्नी पूर्ण चंद निवासी गांव भनौता, पूजा पुत्री चमन सिंह, निमो देवी पत्नी हंसराज, हिना पुत्री हंसराज, रितु कुमारी पत्नी राजेंद्र कुमार सभी निवासी गांव कंदला, मुकेश कुमार पुत्र चैनलाल, रजनी पत्नी मुकेश कुमार निवासी उदयपुर कांता देवी पत्नी जगन्नाथ निवासी भनौता, रितु देवी पत्नी बिंदु, नरेंद्र कुमार पुत्र शक्तिप्रसाद निवासी कंदला हैं। इसके साथ ही शीला देवी पत्नी ज्ञान चंद, साहिल पुत्र जगन्नाथ निवासी गांव भनौता, करिश्मा पुत्री संतोष कुमार, ज्योति पुत्र रमेश चंद, बादल पुत्र विनोद कुमार, इंदूबाला पुत्री नरेंद्र कुमार निवासी गांव कंदला और चालक विनोद पुत्र महेंद्र कुमार गांव बाडी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App