महंगे तेल पर वामपंथी लाल

By: Sep 9th, 2018 12:01 am

देशभर में कल हड़ताल करेंगी मार्क्सवादी पार्टियां

 जालंधर  —भारतीय इंकलाबी मार्क्सवादी पार्टी (आरएमपीआई) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (एमसीपीआई) वाम दलों की समन्वय समिति ने डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में दस सितंबर को देश व्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। समन्वय समिति के संयोजक मंगल राम पासला ने शनिवार को यहाँ जारी एक बयान कहा कि केन्द्र सरकार आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर नियंत्रण रखने में विफल रही है। जिसके परिणाम स्वरूप देश में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि हो रही है। उन्होंने मांग की सरकार पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को नियंत्रित करे और केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए भारी कर वापस लिए जाए। श्री पासला ने कहा कि विश्व बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार कमी हो रही है और केन्द्र सरकार अपना खजाना भरने के लिए और तेल कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए तेल कीमतों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील पर लोगों ने सब्सिडी लेनी छोड़ दी परंतु इसके बावजूद पिछले चार वर्षों में मोदी सरकार ने रसोई गैस की कीमतों में सौ प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ोतरी की है। जिससे कामगारों का जीन दूभर हो गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App