मौसम बदला, किसान पेरशान

By: Sep 30th, 2018 12:05 am

चंबा —बेरहम बारिश के बाद अस्त-व्यस्त हुआ पहाड़ी जिला चंबा का जन जीवन अभी सही तरह से पटरी पर लौटा ही नहीं है  ओर से शनिवार को चंबा में फिर से मौसम का मिजाज पलट गया। चंबा मंे शुक्रवार रात को ही मौसम ने करवट ले ली थी। इस जिला मुख्यालय चंबा सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश हुई। लेकिन शनिवार को सुबह के समय बादलों के बीच धूप खिली रही। वहीं दोपहरबाद अचानक पलटे मौसम के रूख से चंबा विभिन्न क्षत्रों में गरजनों के साथ बारिश शुरू हुई। बार-बार पलट रहे मौसम के मिजाज से किसानों तथा आम जन को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। खेतों के अलावा घास कटाई के कार्य में जुटे किसान मौसम के मिजाज से पूरी तरह से तंग आ गए हैं। वहीं सर्दी के दिनों में पशुओं को घास का स्टॉक करने के लिए दिनभर घासनी में घास काटने के बाद हो रही बारिश से कटा हुआ घास खराब हो रहा है जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है। इसके अलावा वींस सहित खेतों में लगाई अन्य तरह की सब्जियां भी बेरहम बारिश में खराब होने लगी है। जिससे किसानों की मेहतन पूरी तरह से मिट्टी में मिल रही है। बारिश की बजह से बंद पड़ी ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की बजह से समय पर किसानों को ेसब्जीयों को मंडी ले जाने के लिए सुविधा नहीं मिल रही है। जिससे यह घरांे में ही खराब होने की कगार पर पहुंचने लगी है। उधर मौसम विभाग ने चंबा सहित इसके अन्य क्षेत्रों में शनिवार को भी मौसम का रूख पलटने की संभावना जाहिर की है। शनिवार को बाद अगले दो दिनों तक मौसम साफ बने रहने के संकेेत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App