रामपुर में जुटे 320 होनहार

By: Sep 1st, 2018 12:05 am

रामपुर बुशहर – कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में आयोजित 26वीं चिल्ड्रन साईंस कांग्रेस में चार खंडों के 46 स्कूलों के 320 छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं। दो दिनों तक चलने वाली इस कांग्रेस में कक्षा छठीं से लेकर 12वीं तक छोटे वैज्ञानिक चार श्रेणी की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएगें। प्रतियोगिता के शुभारंभ उपमंडलाधिकारी रामपुर नरेंद्र चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और उभरते वैज्ञानिकों को अपनी शुभकामाएं दी। सबसे पहले मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किय गया। जिसके बाद दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। चिल्ड्रन साईंस कांग्रेस की जानकारी देते हुए प्रतियोतिया के खंड समन्वयक खेमचंद चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजित ग्रामीण और शहरी वर्ग में किया जा रहा है। जिसमें कक्षा वार प्रतियोगियों का विभाजन किया गया है। उन्होंने कहा कि दो दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में रामपुर, सराहन, कुमारसैन और ननखड़ी खंड के छात्र भाग ले रहे हैं। जो कि मॉडल प्रदर्शन, साईंस क्विज, साईंस एक्टीविटी और मैथेमेटिक्स ओॅल्पियाड प्रतियोगिता में आनी प्रतिभा दिखाएगें। उन्होंने कहा कि यहा पर विजेता रहने वाली टीम का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। स्कूल प्रधानाचार्य आरके गुप्ता ने मुख्यातिथि का स्मृति चिंह देकर सम्मानित भी किया और उन्होंने चिल्ड्रन साईंस कांग्रेस के बारे में विस्तार से उपस्थित जनसमूह को जानकारी भी उपलब्ध करवाई। वहीं स्थानीय स्कूल की छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर प्रतियोगिता के जिला पर्यवेक्षक ठाकुर सिंह बिष्ट, धार गौरा स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीन गुप्ता, एसएमसी अध्यक्ष हरीश गुप्ता और प्रध्यापक पीपी दुल्टा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक से बढ़कर एक माडल

कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रही चिल्ड्रन साईंस प्रतियोगिता में सभी स्कूलों के एक से बढ़कर एक बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि एसडीएम ने सभी मॉडल की महत्ता व उसके निर्माण को लेकर संबंधित युवा वैज्ञानिकों से सवाल जबाव किए। इस प्रतियोगिता में हर स्कूल बेहतर करने के प्रयास में है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App