रोबोटिक तकनीक बनी वरदान

By: Sep 29th, 2018 12:01 am

किडनी ट्रांसप्लांट का एकमात्र अस्पताल बना मोहाली का फोर्टिस

जालंधर —फोर्टिस अस्पताल मोहाली में दुनिया की अति-आधुनिक रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांट तकनीक से सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट की जाने लगी हैं। किडनी फेल होने की बीमारी से पीडि़त मरीजों के लिए यह तकनीक सचमुच एक वरदान है तथा इसके साथ ही रोबोटिक तकनीक किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला फोर्टिस अस्पताल पंजाब का दुनिया-देश का तीसरा तथा दुनिया का दसवां अस्पताल बन गया है। शुक्रवार को मीडिया से रू-ब-रू होते हुए यह जानकारी फोर्टिस अस्पताल, मोहाली यूरोलॉजी, रोबोटिक्स व किडनी ट्रांसप्लांट विभाग के सीनियर कंसलटेंट डा. प्रियादर्शी रंजन ने दी। डा. रंजन ने कहा कि किडनी बदलने के लिए पुरानी तकनीक की जगह नई आई इस रोबोटिक तकनीक के साथ एक नए युग की शुरूआत हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App