विजेता खिलाडि़यों के गांवों का होगा विकास

By: Sep 9th, 2018 12:01 am

चंडीगढ़ —हरियाणा के कृषि, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि एशिया व ओलंपिक खेलों के पदक विजेता खिलाडि़यों के गांवों को दीनबंधु छोटूराम ग्राम उदय योजना से जोड़ा जाएगा, जिससे पांच करोड़ रुपए तक की धनराशि से गांव का विकास होगा। राज्य में खेल व खिलाडि़यों को प्रोत्साहन से जुड़ी यह महत्त्वपूर्ण घोषणा उन्होंने झज्जर में पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह के पूर्ववर्ती सरकार की खेल नीति को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए की। उन्होंने कहा कि पदक विजेता खिलाडि़यों के गांव का विकास करने में केवल स्वर्ण पदक की बाध्यता नहीं है, बल्कि स्वर्ण पदक लाने वाले खिलाडि़यों के साथ-साथ रजत व कांस्य पदक विजेताओं के गांव भी इस योजना में शामिल किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App