शिक्षा ढांचे को सुदृढ़ कर रही सरकार

By: Sep 14th, 2018 12:07 am

पांवटा साहिब – प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार शिक्षा के बिगड़े ढांचे को सुदृढ़ करने में लगी हुई है और जल्द ही सभी स्कूलों में शिक्षक तैनात कर व्यवस्था को सुचारू किया जाएगा। वह पांवटा साहिब में कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे। बुधवार देर शाम देहरादून से पांवटा साहिब पहुंचे शिक्षा मंत्री ने यहां के लोनिवि विश्राम गृह में कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने चुनावी बेला पर प्रदेश में कई शिक्षण संस्थान बिना बजट व योजना के खोल दिए जो अब भाजपा सरकार के लिए मुसीबत बने हुए हैं। यही कारण है कि ज्यादातर स्कूलों में जहां भवन नहीं बन पाए हैं वही शिक्षकों के कई पद रिक्त पड़े हुए हैं। अब भाजपा सरकार कांग्रेस सरकार की इस कुव्यवस्था को व्यास्थित करने में लगी हुई है, ताकि बच्चों को सही शिक्षा मिल सके। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी। उसके बाद तहसीलदार पांवटा वेद प्रकाश और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। गौर हो कि शिक्षा मंत्री पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के देहरादून में एक टीम के साथ हिम ज्योति व दून विद्यालय के दौरे पर गए थे। वहां की शिक्षा व्यवस्था देखकर प्रदेश में भी आदर्श विद्या केंद्र खोलने की योजना बनाई जा रही है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में इस योजना का नाम अटल आदर्श आवासीय विद्यालय रखा गया है। पहले साल कुल 10 विद्यालय खोले जाएंगे। पांवटा साहिब में उनके आगमन के मौके पर चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा, ओएसडी शिक्षा मंत्री डा. मामराज पुंडीर, तहसीलदार वेद प्रकाश, पांवटा भाजपा मंडल महामंत्री अरविंद्र गुप्ता, भाजयुमो जिला अध्यक्ष कुलदीप राणा, जगदीश तोमर, राजेश चौधरी, एमआर चौहान, विजय कंवर, कपिल तोमर, अर्जुन नागरा, राजेश्वर शर्मा आदि सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App