सड़क हादसे में दो जवानों सहित तीन की मौत

By: Sep 20th, 2018 12:01 am

जम्मू— जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बुधवार को सड़क हादसे में ट्रक में सवार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान सहित तीन लोगों की मृत्यु हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनिता शर्मा ने यहां बताया कि जम्मू से श्रीनगर ओर जा रहा एक ट्रक बनिहाल में रतन बास के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक में 89 बटालियन के बीएसएफ के दो जवान अपने सामान के साथ सवार थे।  उन्होंने बतया कि बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया और गंभीर रूप से घायलों को उपजिला अस्पताल बनिहाल में भर्ती कराया गया जहां दो जवान और एक अन्य व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान हेड कांस्टेबल आत्मा राम, कांस्टेबल अजीत सिंह और एक अन्य नागरिक बलबीर सिंह के रूप में हुई है। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में बुधवार को मुहर्रम के आठवें दिन कई शिया मातमियों को हिरासत में लेकर मुहर्रम जुलूस को विफल कर दिया गया। मातमी जब जुलूस की शक्ल में सिविल लाइंस की ओर बढ़ने की कोशिश की तो क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई की।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App