सरकारी नौकरी के लिए 46 सिलेक्ट

By: Sep 14th, 2018 12:02 am

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने घोषित किया साक्षात्कार का परिणाम, जल्द होगी तैनाती

 शिमला— हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों में अलग-अलग 46 पदों के लिए आयोजित साक्षात्कार का परिणाम घोषित कर दिया है। साक्षात्कार में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के नाम प्रदेश सरकार को नियुक्ति के लिए भेजे जा रहे हैं। जल्द ही चयनित उम्मीदवारों को तैनाती दे दी जाएगी। आयोग के सचिव एचएस चौधरी ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार चार से 10 सितंबर को आयोजित किए गए थे। उन्होंने बताया कि पर्सनेलिटी टेस्ट से संबंधित परिणाम आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिक्षा विभाग में सहायक प्रोफेसर (फोरेंसिक मेडिसिन) पद के लिए उत्तीर्ण उम्मीदवारों रोल नंबर 205 शामिल है। इसी तरह रेडिएशन सेफ्टी ऑफिसर पद के लिए रोल नंबर 104 व 103, उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्रोफेसर (सीसी) जूलॉजी के लिए 197145, 197098 197134, 197006 और 197163 रोल नंबर शामिल हैं।  इसी विभाग में सहायक प्रोफेसर कम्प्यूटर एप्लीकेशन पद के लिए उत्तीर्ण उम्मीदवारों के रोल नंबर 830224  830173 830037 830149 830001 830032 830086 830197 830191 830011 830012 830039 830018 830171 830070 830090 830113 830035 शामिल हैं।  सहायक प्रोफेसर (सीसी) जियोग्राफी में रोलनंबर 103367  103149 103305 103137 103269 103292 103323 103164 उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। सहायक प्रोफेसर (सीसी) जे एंड एमसी पद के लिए रोल नंबर 1101007 घोषित हुआ है।  इसके अलावा तकनीकी शिक्षा व्यवसायिक औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग में प्रोफेसर (सिविल इंजीनियरिंग) पद के लिए आयोजित साक्षात्कार में उत्तीर्ण उम्मीदवार का रोल नंबर 101, प्रोफेसर मेकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए रोल नंबर 201 और प्रोफेसर (इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग) के लिए रोल नंबर 301 शामिल है।

दो को मास्टर क्राफ्टमैन की जॉब

हमीरपुर – हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन ने मास्टर क्राफ्टमैन (वुड) पोस्ट कोड-555 का फाइनल परिणाम घाषित किया गया है। आयोग ने दो पद भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। यह जानकारी आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए 25 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 14 को सही पाया गया। इनमें से दो योग्य उम्मीदवार चुने गए हैं। उत्तीर्ण उम्मीदवारों में रोल नंबर 555000001 सुरेश कुमार भारद्वाज (66.66) व 555000006 जीवन कुमार (57.76) शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App